राजस्थान न्यूज. प्रदेश में मानसून के मेहरबान होते ही आफत की बारिश ने कहर बरपा दिया है। पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।
बारिश में कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं पुल-पुलियाएं बह गई हैं। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। वहीं कई जगह रेल सेवा तक बाधित हो गई है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोटा में चंबल नदी में बहे 7 में से 6 लोग अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग ने 9 जिलों में रेड अलर्ट और अन्य 9 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में धंसी सड़क, बना 10 फीट गड्ढा
जयपुर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क धंसने से 10 से 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। आसपास के इलाके में यातायात ठप हो गया है। मेट्रो पिलर के पास दो अन्य छोटे गड्ढे भी देखने को मिले हैं।
जोधपुर में रेलवे स्टेशन डूबा, ट्रेनें रद्द
जोधपुर में लगातार बारिश से GRP थाना परिसर तक में पानी भर गया। रेलवे स्टेशन की पटरियां डूबने से कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा और कुछ का रूट बदलना पड़ा। तिंवरी क्षेत्र में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं। कैम्ब्रिज स्कूल के पास एक कार पानी में डूब गई।
कोटा में चंबल नदी बनी काल, 6 लोग लापता
जिले के निमोदा हरिजी गांव के पास बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी उफान पर आ गई। नदी में फंसे 7 लोगों में से एक को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया, जबकि 6 लोग तेज बहाव में बह गए। वहीं बंधा धर्मपुरा में एक युवती स्कूटी सहित बह गई। SDRF ने उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इटावा में अयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया। मरीजों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रानपुर क्षेत्र के लखावा और रेत्या चौकी में घर और वाहन पानी में डूबे।
पाली और राजसमंद में हालात बेकाबू
पाली शहर में रामदेव रोड, मोची कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों में पानी भर गया। जिला प्रशासन ने ट्रेनों के रूट बदलवाए। राजसमंद के खमनोर क्षेत्र में 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे कई दुकानों और दो कारों को नुकसान पहुंचा।
चित्तौड़गढ़ और उदयपुर भी में पिकनिक मनाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत
चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र स्थित निलिया महादेव झरने में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। ये तीनों चंदेरिया नर्सिंग कॉलेज के सेकेंड ईयर के छात्र थे। SDRF की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर शव बाहर निकाले।
उदयपुर के मावली क्षेत्र के बोयणा अंडरब्रिज में स्कूल बस फंस गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला। झाड़ोल हाईवे पर पहाड़ी से आए पानी और मलबे के कारण यातायात बाधित हो गया।
भीलवाड़ा के बिजौलिया में छाई बाई की पुलिया पार करते समय दो युवक बह गए। सिविल डिफेंस की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।
भरतपुर में बिजली गिरने से युवक की मौत
भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो मंजिला मकान की छत गिर गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बयाना क्षेत्र के बारैठा बांध से पानी छोड़ने के लिए तीन गेट खोल दिए गए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट: अगले दो दिन और मुसीबत
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और राजस्थान पर बने लो-प्रेशर और साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति में बनी हुई है, जिससे लगातार बारिश जारी रह सकती है।