भीलवाड़ा न्यूज: शहर के अंबेडकर कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा रामधाम के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल बन गया।
रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र छोटूलाल हरिजन के रूप में हुई है जो अंबेडकर कॉलोनी, कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह रात को घर से शौच के लिए निकला था और 100 फीट रोड स्थित रामधाम के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था।
युवक की मौके पर ही मौत
उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन के धक्के से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया गया है।
जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा
जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए