भीलवाड़ा न्यूज: बेटी को ससुराल छोड़कर लौट रहे एक बुजुर्ग की मंगलवार को सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-27 पर बेरिसाल कट के पास उस वक्त हुआ जब वह रोडवेज बस से उतर रहे थे। उतरते समय अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े और तभी बस का पिछला टायर उनके सिर के ऊपर से निकल गया।
बस से उतरते वक्त हुआ हादसा
मृतक की पहचान बेरिसाल निवासी मोती सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को मोती सिंह अपनी बेटी को ससुराल छोड़ने के लिए भीलवाड़ा गए थे और वहीं आंखों की जांच भी करवाई थी। मंगलवार सुबह उनकी बेटी उन्हें भीलवाड़ा बस स्टैंड तक छोड़ने आई थी।
बाद ही उनकी मौत की सूचना घर पहुंची। परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, मोती सिंह कोटा जाने वाली रोडवेज बस से बेरिसाल कट पर उतर रहे थे। बस पूरी तरह रुकी नहीं थी जिससे वह गिर पड़े और टायर की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों ने जताई लापरवाही की आशंका
ग्रामीणों और यात्रियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मेल नर्स और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों और ग्रामीणों ने चालक व कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर व कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
कोटा में महिला की अचानक मौत, रात को हुई थी उल्टियां और पेट दर्द
अलवर: किराने की दुकान में लगी आग, 6 लाख का भारी नुकसान
बीकानेर में कांग्रेस का विरोध मार्च, जनविरोधी नीतियों पर भाजपा को चेतावनी