भीलवाड़ा के दौलतपुर और तागारिया गांवों के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना पर डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और कारोई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीनों से बजरी खनन किया जा रहा था।
मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 जेसीबी और 1 लोडर जब्त किया। साथ ही अवैध बजरी खनन और परिवहन में लिप्त 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची-
1. रोशन लाल पुत्र भैरू लाल कालबेलिया (चित्तौड़गढ़)
2. गोपाल लाल पुत्र रतन लाल गुर्जर (भीलवाड़ा)
3. राजू लाल पुत्र कैलाश कालबेलिया (पुर, भीलवाड़ा)
4. सांवरमल पुत्र हरलाल बैरवा (कारोई, भीलवाड़ा)
5. राजू लाल पुत्र शंकर लाल भील (कारोई, भीलवाड़ा)
6. मुकेश पुत्र लादू लाल भील (कारोई, भीलवाड़ा)
7. भगवान लाल पुत्र भूरा लाल भील (राशमी, चित्तौड़गढ़)
8. शंकर लाल पुत्र उदयलाल भील (राशमी, चित्तौड़गढ़)
9. पप्पू लाल पुत्र शंकर लाल भील (कारोई, भीलवाड़ा)
10. कन्हैयालाल पुत्र रामेश्वर लाल खारोल (पुर, भीलवाड़ा)
11. सुरेश उर्फ दुर्गेश लाल पुत्र राधेश्याम कंजर (पुर, भीलवाड़ा)
12. उदय पुत्र तेजा लाल भील (सालरिया का खेड़ा, भीलवाड़ा)
13. रमेश भील पुत्र हीरा लाल (सालरिया का खेड़ा, भीलवाड़ा)
14. श्याम लाल पुत्र रतन कंजर (मंगरोप, भीलवाड़ा)
कानूनी कार्रवाई जारी-
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच की जा रही है। जब्त वाहनों को थाने में खड़ा किया गया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कूरियर फ्रॉड का अलर्ट,1500 से ज्यादा मामले
राजस्थान न्यूज: टायर फटने से पुलिस टीम हादसे का शिकार, चार जवान घायल