Monday, July 28, 2025
Homeक्राइमभीलवाड़ा में चेन स्नैचिंग का पर्दाफाश, अजमेर का शातिर लुटेरा गिरफ्तार

भीलवाड़ा में चेन स्नैचिंग का पर्दाफाश, अजमेर का शातिर लुटेरा गिरफ्तार

भीलवाड़ा: सदर थाना पुलिस ने चार दिन पहले हलेड़ रोड पर हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अजमेर जिले और शहर में पहले से चेन स्नैचिंग के 14 प्रकरण दर्ज हैं।

पूरा मामला क्या था ?

24 जुलाई की शाम बजे मनीषा पत्नी पवनकुमार जैन, निवासी श्रीजी ग्रीन सोसायटी, स्कूटी पर अपनी दुकान से घर लौट रही थीं। दुकान न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित है। लौटते समय हलेड़ रोड पर पीछे से आए एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया।

चेन और बाइक दोनों बरामद, आरोपी भेजा गया जेल

लूटी गई चेन का वजन करीब 14 ग्राम बताया गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान सोहेल खान पुत्र सलीम खान निवासी खानपुरा, अजमेर के रूप में की।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चेन लूट की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। 

सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश

सीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की गई हत्या

सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से लूट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!