भीलवाड़ा में चित्तौड़गढ़ मार्ग स्थित अंडरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक युवक और युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
मृतकों की हुई पहचान-
मृतकों की पहचान सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी ओमप्रकाश रेगर और किशनगढ़ रेनवाल निवासी पूजा रेगर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। ओमप्रकाश पिछले पांच साल से बेंगलुरु में मार्बल का काम करता था और पूजा को लेकर सीकर लौट रहा था।
हादसा या आत्महत्या, जांच में उलझी पुलिस-
जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। दोनों शवों पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे घटना के कारणों पर संदेह बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक हादसा है या दोनों ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की है।
पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
राजस्थान न्यूज: डॉक्टर के ले जाने के बहाने पत्नी को बाइक से गिराया, पूरे ससुराल पक्ष पर FIR दर्ज