भीलवाड़ा से शुरू हुई आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। सुभाष नगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में एक अकाउंटेंट राजकुमार के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही राजकुमार फरार हो गया। राजकुमार टैक्स रिटर्न और अकाउंट्स से जुड़ी सेवाएं देता है। उसकी तलाश अभी भी जारी है। वहीं टीम उसके घर की गहन तलाशी ले रही है।
इसी सिलसिले में तिलक नगर में रहने वाले सीए राजेश कोईवाल के घर और पुर रोड स्थित गोविंदम प्लाजा में एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस पर भी छापे मारे गए। यहां से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किए गए हैं।
देशभर में फैली कार्रवाई-
भीलवाड़ा से शुरू हुई यह कार्रवाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर पूरे देश में फैल गई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब समेत कुल 150 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली।
जांच के दौरान पता चला कि दो राजनीतिक पार्टियों ने पिछले तीन वर्षों में करीब 500 करोड़ रुपये का फर्जी चंदा वापस लौटाया, जिसके बदले में उन्हें टैक्स में छूट दिलाई गई। ये सारा खेल टैक्स सलाहकारों और आईटीआर फाइल करने वाले बिचौलियों के संगठित गिरोह के जरिए किया गया था।
आयकर टीम के दस्तावेजी सबूत-
अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग को फर्जी टैक्स छूट, कमीशन कटौती और आईटीआर में हेरफेर के पुख्ता सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स टीम ने बताया कि इस गिरोह ने आम लोगों के नाम से फर्जी रिटर्न फाइल कराकर मोटा कमीशन वसूला और राजनीतिक पार्टियों को लाभ पहुंचाया।
अधिकारी चुप्पी साधे-
पूरी कार्रवाई को लेकर विभाग के अधिकारी अब तक मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं। किसी भी स्तर पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भीलवाड़ा से लेकर बाकी राज्यों तक आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी लगातार जारी है।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए