मेड़ता में थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक और मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू बागरिया, निवासी जोगीजी बावरी का बेरा, रियां बड़ी (पादूकलां थाना क्षेत्र) और जितेंद्र उर्फ जीतू धमामी , निवासी बासनी लुणकरण पुरोहितासनी (पादूकलां थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
डीएसपी रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और राजू के खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई बाइक सहित अन्य सबूत बरामद किए हैं।
आरोपियों ने कबूल की ये वारदातें:
1. 25 जून की रात नागौर जिले के जसनगर से बाइक चोरी।
2. 26 जून की रात जोधपुर जिले के बोरूंदा कस्बे के एक मंदिर में चोरी।
3. 26 जून की रात नागौर जिले के कुड़ाया गांव स्थित बालाजी मंदिर में चोरी।
4. कुड़ाया गांव में ही एक घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी का प्रयास।
5. लीलियां गांव के एक मंदिर से चोरी की वारदात।
6. पाली जिले के एक गांव से बकरा चोरी की घटना।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही नागौर, पाली और जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अन्य चोरी वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।थाना प्रभारी धर्मेश दायमा ने बताया कि जसनगर निवासी पारस सेन की रिपोर्ट पर जांच शुरू हुई थी। 25 जून की रात उसके घर के बाहर से बाइक चोरी हुई थी।
जांच में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और स्थानीय सुरागों के आधार पर पुलिस इन शातिर चोरों तक पहुंची। इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल कई चोरी के मामलों को सुलझाया है बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी कायम किया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
नागौर न्यूज: डेयरी संचालक की पिकअप ट्रक से टकराई, युवक गंभीर घायल
नागौर न्यूज: चेक बाउंस मामले में आरोपी को 6 महीने की सजा, 1.80 लाख का जुर्माना