मेड़ता उपखंड के चंपापुर गांव (रियांबड़ी) में एक युवक की तालाब पार करते समय डूबने से मौत हो गई। घंटों की तलाश के बाद उसका शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल पसर गया।
घटना सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है, जब 30 वर्षीय चैन सिंह पुत्र हनुमान सिंह तालाब की रपट पार करने का प्रयास कर रहा था। रपट फिसलनभरी होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे पानी में गिर गया। यह सब कुछ ग्रामीणों की आंखों के सामने हुआ, जिन्होंने तुरंत शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी में वह तेजी से गायब हो गया।
ग्रामीणों ने स्वयं तलाश शुरू की, लेकिन दोपहर 3 बजे तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद थांवला पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कार्य के लिए मीरा तैराकी संघ, मेड़ता से संपर्क किया।
संघ के अध्यक्ष राजकुमार दैय्या के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम शाम करीब 4 बजे चंपापुर पहुंची। दल में शिव प्रसाद जांगिड़, शिव सिंह राठौड़, मनोज सोनी (बुटाटी), सुनील टाक, कैलाश सोनी, आशुतोष शर्मा और कृष्णाकांत शर्मा शामिल थे। आवश्यक उपकरणों के साथ दल ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। बाहर निकालने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मिलने की पुष्टि के साथ ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।
मेड़ता विधायक की सफाई- महिला नहीं, पुरुष कलाकार था, पूर्व विधायक ने उठाया सवाल
[…] मेड़ता में तालाब पार करते वक्त युवक की… […]