मेड़ता रोड रेलवे ट्रैक पर देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। हादसा पंचकुटा की ढाणी के पास खंभा नंबर 499/23 के पास हुआ। मृतक युवक चूरू जिले का निवासी था और विवेक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार – युवक चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र के गांव चक्लोई बिकान निवासी नादान सिंह पुत्र फतेह सिंह विवेक एक्सप्रेस ट्रेन से पालनपुर जा रहा था। 21 और 22 जुलाई की दरम्यानी रात पंचकुटा की ढाणी के समीप वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। कुछ देर बाद पीछे से आ रही एक अन्य ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक के पास पड़े युवक पर पड़ी, तो उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मेड़ता रोड थाने से हेड कांस्टेबल किशना राम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ट्रेन से कैसे गिरा—दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।
मेड़ता में तालाब पार करते वक्त युवक की मौत, 7 घंटे बाद झाड़ियों में मिला शव