राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक (सेकंड ग्रेड) के 6500 पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया का ऐलान किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती प्रदेश के गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 5804 और अनुसूचित क्षेत्र में 696 पदों को भरने के लिए की जा रही है।
भर्ती से जुड़े मुख्य बिंदु:
पदों का विवरण और विषयवार रिक्तियां:
इस भर्ती के तहत हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 19 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2025 (रात्रि 12 बजे तक)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2025
आवेदन कैसे करें:
अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रति सुरक्षित रखना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क:
- सामान्य वर्ग व अन्य राज्य के आवेदक: ₹600
- ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व सहरिया वर्ग: ₹400
- दिव्यांगजन: ₹400
- एकबारीय पंजीकरण कराने वालों को दोबारा शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए)
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी, साथ ही सभी श्रेणियों को 3 वर्षों की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बीएड अनिवार्य है। विस्तृत विषयवार पात्रता जानकारी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया:
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
वेबसाइट:
आवेदन और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर विज़िट करें।