राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में ‘सुपोषित मां अभियान’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अभियान के जरिए राज्य सरकार कुपोषण से ग्रस्त महिलाओं और बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कर स्थानीय जनता को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री हीरालाल नागर, मदन दिलावर सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
युवाओं को रोजगार, किसानों को बिजली और महिलाओं को सुरक्षा की सौगात
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार आगामी पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 69 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं और जल्दी ही एक और रोजगार मेले का आयोजन होगा।
इसके साथ ही रोजगार कैलेंडर भी जारी किया गया है जिससे भर्ती प्रक्रियाएं पारदर्शी बनेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। बीते वर्षों की तुलना में महिला अपराधों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही, 2027 तक सभी किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी बताया कि सरकार 5,000 गांवों को गरीबी से मुक्त करेगी और आने वाले समय में 10,000 अन्य गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में 92 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया।
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी
जयपुर: आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर बच्ची को अगवा करने की कोशिश