राजस्थान: इस मौके पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं खासतौर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए विशेष सौगात देने का ऐलान किया है।
रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के बैंक खातों में 501 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा, इन्हें दो दिन तक राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।
दो दिन तक रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “सुरक्षा-सम्मान पर्व” के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। वहीं, सभी जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे
जिनमें लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं हिस्सा लेंगी।
इस पर्व को खास बनाने के साथ ही राजस्थान में शेखावाटी अंचल की एक अनोखी परंपरा भी देखने को मिलती है। यहां रक्षाबंधन पर बहनें शहीदों की प्रतिमाओं को राखी बांधती हैं। शेखावाटी क्षेत्र को वीरों की भूमि कहा जाता है जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए 32 जवानों की प्रतिमाएं उनके गांवों में स्थापित हैं।
इस दिन महिलाएं इन शहीदों को लोक देवताओं की तरह मानकर राखी बांधती हैं और अपने जज्बात व्यक्त करती हैं। कई बार बहनें प्रतिमाओं से लिपटकर भावुक हो उठती हैं।
जयपुर में ज्वेलरी शॉप पर धावा, 9 मिनट में उड़ाए लाखों के गहने
सीकर में नशे के लिए चोरी, मंदिर के पुजारी ने ही चुराए चांदी के छत्र
जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा कर्मी सड़क हादसे में घायल