राजस्थान। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की पूर्व सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
22 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार – इनमें 6 अधिवक्ता और 1 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की कुल संख्या अब 43 हो गई है, जो अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
6 वकील, 1 न्यायिक अधिकारी को मिला मौका
नई नियुक्तियों में जयपुर से चार और जोधपुर से दो वकीलों को न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं, न्यायिक सेवा से संगीता शर्मा को पदोन्नत कर हाईकोर्ट जज बनाया गया है। यह कदम न्यायपालिका पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए उठाया गया है, क्योंकि राज्य के हाईकोर्ट में लाखों केस अभी भी लंबित हैं।
साल 2025 में नियुक्त हुए अब तक सबसे ज्यादा जज
इस वर्ष अब तक 15 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हो चुकी है। जनवरी में 3, मार्च में 4 और अब जुलाई में 7 न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब किसी एक साल में राजस्थान हाईकोर्ट को इतनी बड़ी संख्या में जज मिले हैं।