Tuesday, July 29, 2025
Homeक्राइमश्रीगंगानगर न्यूज़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और हथियार तस्कर दबोचे...

श्रीगंगानगर न्यूज़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और हथियार तस्कर दबोचे गए

श्रीगंगानगर न्यूज़: चूनावढ़ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और हथियार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार-

थानाधिकारी मलकियत सिंह ने बताया कि एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पहली कार्रवाई गांव ततारसर में की। इसमें 27 जनवरी 2025 को झाड़ियों में छिपकर अवैध शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय जाट उर्फ खान को गिरफ्तार किया गया है।

उस दिन पुलिस के पहुंचने पर आरोपी 192 पव्वे देसी शराब मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। अब उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध पिस्तौल के साथ एक और आरोपी पकड़ा-

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को दबोचा है। थाना हैड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ने स्टाफ के साथ गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात करीब 7:30 बजे सड़क आम 8 जी से सागर को पकड़ा।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी 12 बोर पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार सिंह को सौंपी गई है। पुलिस की इन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

श्रीगंगानगर में कॉलोनाइजर पर फायरिंग का मुख्य शूटर गिरफ्तार, हत्या की साजिश रचने वाला गैंग बेनकाब

श्रीगंगानगर में महिला के साथ लूट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!