श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया।
प्रिंसिपल की पत्नी ने पति को एक युवती और शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ कार में बैठा देखा, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। भीड़ ने प्रिंसिपल और अधिकारी की पिटाई कर दी, वहीं महिला और युवती के बीच भी हाथापाई हुई।
यह मामला 9 जुलाई की रात सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा सर्किल इलाके का है। जसवीर सिंह ठुकराना नामक प्रिंसिपल और उनकी पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। पत्नी का आरोप है कि वह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर खाना लेने जा रही थी, तभी रास्ते में पति की कार खड़ी देखी।
कार में प्रिंसिपल के साथ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा और एक युवती भी मौजूद थी। महिला के मुताबिक, जैसे ही वह वहां पहुंची, पति ने कार भगाने की कोशिश की और स्कूटी को टक्कर मार दी। थोड़ी दूर जाकर कार का टायर फट गया।
जब महिला वहां पहुंची तो कार से उतरे ACBEO ने उसके साथ छेड़छाड़ की, बाल खींचे और गाली-गलौच की। मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसने तीनों को पकड़कर पिटाई कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि तीनों शराब के नशे में थे और कार से शराब की बोतलें, फास्ट फूड के पैकेट और आपत्तिजनक सामग्री मिली। इस दौरान भीड़ ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया।
महिला ने सिटी थाना (सूरतगढ़) में सूचना दी। पुलिस ने ACBEO नरेश रिणवा और युवती को हिरासत में लिया, जबकि प्रिंसिपल मौके से फरार हो गया। एसपी के आदेश के बाद 11 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई।
ACBEO का पक्ष – ACBEO नरेश रिणवा ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वे पैदल जा रहे थे, तभी प्रिंसिपल ने उन्हें लिफ्ट दी। उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।
अलवर में प्रेम विवाह के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, पिता ने जताई प्रताड़ना की आशंका
अलवर: कुएं में मिली नवविवाहिता की लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप