श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के तहत नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान की शुरुआत एक निजी विद्यालय में जिला कलक्टर डॉ. मंजू और पुलिस अधीक्षक व डीआईजी गौरव यादव के निर्देशन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम से की गई।
इस अवसर पर नगरपालिका श्रीकरणपुर के कार्यक्रम प्रभारी सहीराम ने जानकारी दी कि अभियान के अंतर्गत उपखण्ड के सभी शहरी व ग्रामीण विद्यालयों में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम एसडीएम श्योराम और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई के निर्देशन में संचालित होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और समाज को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा दी गई। वक्ताओं ने कहा कि नशा सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई है। जिससे कानून के साथ-साथ जन-जागृति और शिक्षा के माध्यम से ही लड़ा जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा, मजबूत समाज की नींव नशामुक्त युवाओं से ही रखी जा सकती है। शिक्षकों ने भी अभियान की सराहना करते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे इस शपथ को केवल कहने तक सीमित न रखें, बल्कि अपने जीवन में अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने हाथ उठाकर नशामुक्त जीवन जीने की शपथ ली और नशे के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
श्रीगंगानगर में छात्र नेता पर पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन तेज, कार्रवाई की मांग
श्रीगंगानगर में अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई, युवक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार