श्रीगंगानगर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। मटीलीराठान थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
डीआईजी एवं एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले में मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मटीलीराठान थानाधिकारी सुभाष बिश्नोई के निर्देशन में हेड कॉन्स्टेबल सतपाल व अन्य पुलिसकर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढाणी 16 एफ निवासी कर्नल सिंह उर्फ काला उर्फ करण को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 (1-बी)(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सतपाल के साथ कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, महेंद्र कुमार और राजेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में बारिश से जलभराव, मकान गिरने से परिवार प्रभावित
श्रीगंगानगर में संगठित अपराध का खुलासा, जवाहरनगर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार