श्रीगंगानगर के बांडा थाने में एसएफआई के जिलाध्यक्ष सुदेश बिश्नोई के साथ कथित रूप से की गई पुलिस मारपीट के खिलाफ माकपा और उससे जुड़े संगठनों ने मुकलावा थाने के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक का सांकेतिक पुतला फूंका और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के जिला सचिव कामरेड कालू थोरी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी कालूराम मीणा और श्रवण कुमार ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते सुदेश बिश्नोई के साथ मारपीट की, जिसे प्रशासन दबाने में जुटा है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो 21 जुलाई को बीकानेर स्थित आईजी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। किसान सभा नेता रविंद्र तरखान ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से छात्र और युवा वर्ग में भारी आक्रोश है, और यदि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में पंचायत समिति सदस्य गुरमीत कुंडियारा, एसएफआई प्रतिनिधि हरविलास, कविता, नितेश भाखर, सतनाम सिंह, मनीष कांटीवाल, अंकुश सोलंकी, सरपंच संजय गोदारा, मानक थालौड़, साहिल खीचड़, बलदेव नायक, रामेश्वरलाल, अमित डारा, सुनील बिश्नोई, सुभाष, गिरधारी मेहरड़ा, देवीलाल टाक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीगंगानगर में अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई, युवक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार
श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में बारिश से जलभराव, मकान गिरने से परिवार प्रभावित