श्रीगंगानगर जिले को नशे के जाल से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘सीमा संकल्प’ के तहत मुकलावा थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान 11.40 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान-
गिरफ्तार युवकों की पहचान रोबिन सिंह निवासी गांव 33 एमएल बी और करनजोत सिंह निवासी झोटावाली के रूप में हुई है। दोनों युवक मुकलावा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
डीआईजी सह एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम युवाओं को नशे से दूर रखने और तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज-
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्मैक की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ जारी अभियान को और मजबूती मिलेगी।
श्रीगंगानगर में संदिग्ध बाइक सवारों से चिट्टा बरामद
श्रीगंगानगर बना नशामुक्ति का प्रेरणास्थल, छात्रों ने दिखाई जागरूकता की राह