श्रीगंगानगर में जवाहरनगर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी कारोबारी से रंगदारी वसूलने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनीष पुत्र सतपाल राजपूत और राहुल पुत्र जगदीश कुमार निवासी 3 एसटीआर, घड़साना को पकड़ा है।
दोनों आरोपी एक संगठित आपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से गिरोह की फिरौती की रकम को हवाला के जरिए विदेश भेजने के नेटवर्क में शामिल थे।
फायरिंग और धमकी पत्र प्रकरण से हुआ खुलासा-
यह कार्रवाई 27 मई की रात प्रॉपर्टी कारोबारी सतीश कुमार के घर हुई फायरिंग की जांच के दौरान हुई। उस मामले की तफ्तीश कर रहे एसआई बलवंत कुमार ने आरोपियों को दस्तयाब किया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी न सिर्फ फायरिंग में शामिल थे, बल्कि कारोबारी के घर धमकी भरा पत्र और कारतूस छोड़ने की साजिश में भी शामिल थे। इस संबंध में दर्ज दूसरे केस की जांच एसआई जयवीर सिंह द्वारा की जा रही है।
संगठित गिरोह से जुड़े हैं आरोपी-
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। मनीष और राहुल लंबे समय से एक संगठित क्रिमिनल गैंग से जुड़े हुए हैं, जिसका नेटवर्क राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फैला हुआ है।
गिरोह के खिलाफ हत्या, हथियार तस्करी, रंगदारी, मादक पदार्थ, लूट और हवाला जैसे गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
फिरौती की रकम हवाला से विदेश भेजते थे-
पकड़े गए आरोपियों की भूमिका गैंग द्वारा फिरौती में वसूली गई रकम को हवाला के जरिए विदेश पहुंचाने में भी रही है। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह लोगों को धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था और फिर उस रकम को हवाला चैनल से विदेश भेज देता था ताकि वहां से अवैध तरीके से मुनाफा कमाया जा सके।
कई बड़े नाम शामिल, केस दर्ज-
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, कार्तिक जाखड़, अनमोल बिश्नोई, अमन सांई, मनीष, राहुल और अरुण के खिलाफ संगठित अपराध और फिरौती व हवाला लेन-देन जैसे गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच अब सदर थानाधिकारी सुभाष चंद्र को सौंपी गई है।
जवाहरनगर पुलिस की सक्रियता से मिली बड़ी सफलता-
इस कार्रवाई से साफ है कि श्रीगंगानगर जिले में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस अब सख्त रवैया अपनाए हुए है। जवाहरनगर पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से एक बड़ा गैंग नेटवर्क सामने आया है, जो सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है।
श्रीगंगानगर: प्रिंसिपल को पत्नी ने युवती के साथ पकड़ा, लोगों ने की पिटाई
श्रीगंगानगर में डोडा पोस्त से भरी पिकअप ने पुलिस और भीड़ को रौंदा