Thursday, July 24, 2025
Homeराजस्थानश्री सांवलिया सेठ को चढ़ी चांदी की बंदूक और बुलेट भक्त की...

श्री सांवलिया सेठ को चढ़ी चांदी की बंदूक और बुलेट भक्त की अनोखी भक्ति बनी चर्चा का विषय

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इन दिनों एक अनोखी भेंट चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक अज्ञात भक्त ने भगवान को चांदी से बनी बंदूक, गोली और लहसुन भेंट की है। यह पहली बार है जब किसी श्रद्धालु ने इस तरह की चीजें भगवान को अर्पित की हैं।

बंदूक पूरी तरह चांदी की, वजन 300 ग्राम-

भेंट में शामिल बंदूक पूरी तरह से चांदी से बनी हुई है और इसका वजन करीब 300 ग्राम है। इसे बेहद सुंदरता और बारीकी से तैयार किया गया है।

साथ में चांदी की एक गोली और दो चांदी की लहसुन भी चढ़ाई गई है। सभी वस्तुओं का कुल वजन 490 ग्राम है। यह अद्भुत भेंट मंदिर के भंडार में सुरक्षित रखवा दी गई है।

भक्त ने नहीं बताया नाम-

इस भेंट को देने वाला भक्त अज्ञात है। उसने अपना नाम या कोई जानकारी मंदिर प्रशासन को नहीं दी है, लेकिन उसकी यह भक्ति हर किसी के लिए चर्चा और श्रद्धा का विषय बन गई है। भक्त की यह अनोखी भेंट लोगों को हैरान भी कर रही है और भक्ति के नए रूप को सामने ला रही है।

भक्ति के बदलते स्वरूप का प्रतीक-

मंदिर से जुड़े लोगों और भक्तों का मानना है कि यह चढ़ावा शक्ति, सुरक्षा और रक्षा का प्रतीक हो सकता है। संभवतः भक्त भगवान से अपने जीवन की कठिनाइयों और संकटों से रक्षा की कामना कर रहा हो। यह भेंट यह भी दिखाती है कि आज के समय में आस्था प्रकट करने के तरीके भी बदल रहे हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं अनोखी भेंटें-

श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नतें पूरी होने पर मंदिर में कई तरह की अनोखी चीजें चढ़ाते रहे हैं। किसी ने चांदी का मोबाइल, तो किसी ने ट्रैक्टर, मकान और पेट्रोल पंप तक भेंट किए हैं। कुछ भक्त तो अपनी पूरी फसल तक अर्पण कर देते हैं। लेकिन चांदी की बंदूक और गोली जैसी भेंट पहली बार देखने को मिली है।

राजस्थान का प्रमुख धार्मिक स्थल

श्री सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हर महीने करोड़ों रुपये का चढ़ावा यहां आता है, और भक्ति से भरी भेंट देने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।

राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल

चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ को 29.22 करोड़ का दान, चढ़ा सोना-चांदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!