Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानसीकर की सड़कों से यूनिवर्सिटी तक गूंजा छात्रों का आक्रोश, चुनाव बहाली...

सीकर की सड़कों से यूनिवर्सिटी तक गूंजा छात्रों का आक्रोश, चुनाव बहाली की मांग तेज

सीकर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बैनर तले छात्रों का उग्र आंदोलन सोमवार को अपने चरम पर पहुंच गया। सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वीसी (कुलपति) ऑफिस का घेराव करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन भवन के मुख्य गेट को तोड़ दिया।

छात्रों ने संविधान पार्क से लेकर वीसी ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाली और प्रशासन पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दबाने का आरोप लगाया। एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढ़ाका ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा,छात्रसंघ चुनाव युवाओं की आवाज़ है, जिसे वर्षों से बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन जानबूझकर छात्र हितों को कुचल रहा है। रोजाना नए घोटाले सामने आ रहे हैं, पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा है।

ढ़ाका ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा और कुलपति को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं दिया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने केवल चुनाव की मांग ही नहीं उठाई, बल्कि स्थायी प्रोफेसरों की कमी, पढ़ाई के गिरते स्तर और बढ़ती फीस जैसे गंभीर मुद्दों पर भी प्रशासन को घेरा। छात्रों का कहना है कि बिना स्थायी फैकल्टी के शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है और प्रशासन को तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा, हालांकि हालात नियंत्रण में बने रहे। छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।

मुख्य मांगें-

  • छात्रसंघ चुनाव की तुरंत बहाली
  • स्थायी प्रोफेसरों की भर्ती
  • बढ़ी हुई फीस में कटौती
  • भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच

यह आंदोलन शेखावाटी यूनिवर्सिटी के भीतर छात्र राजनीति के पुनर्जागरण की दस्तक माना जा रहा है। छात्रों का कहना है कि यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी की लड़ाई नहीं, पूरे प्रदेश के युवाओं के भविष्य की आवाज़ है।

सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश

सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!