सीकर के खंडेला थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने एक बार फिर खून-खराबे का रूप ले लिया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे हुए झगड़े में दो सगे भाइयों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरफूल चौधरी के रूप में हुई है। जो पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे।
भाई और भतीजे ने किया हमला-
जानकारी के अनुसार, बहुजी की ढाणी निवासी अंजू देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थीं। तभी जितेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर और उसके पिता रामेश्वर, हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और अंजू देवी के जेठ हरफूल चौधरी पर हमला कर दिया।
बचाव में आए परिवारवालों को भी लगी चोट-
मारपीट में हरफूल चौधरी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी चोटें आईं। तुरंत हरफूल को खंडेला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमीन विवाद बना झगड़े की वजह-
खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक हरफूल चौधरी और आरोपी रामेश्वर सगे भाई हैं। दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज हुई मारपीट में हरफूल की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच-
पुलिस ने अंजू देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल शव को खंडेला हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और तलाश तेज कर दी गई है।
सीकर में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, पहले कर चुका है पत्नी का मर्डर
सीकर न्यूज: शादी से पहले दूल्हे से लूट; कार सवार बदमाशों ने की किडनैपिंग और मारपीट