सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना ने भक्तों में रोष फैला दिया है। शुक्रवार सुबह की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दुकानदार श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार सुबह खाटूश्यामजी क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी। दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु श्याम कुंड के दर्शन के बाद बारिश से बचने के लिए एक दुकान में शरण लेने लगे। इसी दौरान एक परिवार पास की दुकान में कुछ देर ठहर गया। दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन भारी बारिश के कारण श्रद्धालु थोड़ी देर रुकने की गुहार लगाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकानदारों ने उनकी बात अनसुनी कर दी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदारों ने लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। श्रद्धालुओं ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सामने की एक दुकान से किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। जो अब इंटरनेट पर वायरल है।
घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि दुकानदारों का व्यवहार बेहद आक्रामक और अमानवीय था। वहीं दुकानदारों का पक्ष है कि श्रद्धालु बिना अनुमति दुकान में घुसे और माहौल खराब किया।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। यह घटना भक्तों की आस्था के केंद्र खाटूश्यामजी में कानून व्यवस्था और दुकानदारों की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर रही है।
सीकर: भक्ति में लीन खाटूधाम, बाबा श्याम के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब
सीकर में खाटू श्यामजी के भक्तों को बड़ी राहत, 11 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन