सीकर ज़िले के खाटूश्यामजी थाना इलाके में दिनदहाड़े अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अजमेर निवासी युवक अमित खंडेलवाल को बदमाशों ने बीच सड़क से अगवा कर लिया। पूरी घटना लामियां से पचार रोड पर हुई। जब अमित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दर्शन कर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, बदमाश स्विफ्ट कार में आए थे और उन्होंने चलते वाहन से युवक को जबरन खींचकर अपनी कार में डाल लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है और संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।अभी तक न तो अपहरण के पीछे की वजह सामने आई है और न ही कोई मुकदमा दर्ज हुआ है।
खाटूश्यामजी सदर थाने के अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और वीडियो फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से भी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।जिससे जांच में कुछ देरी हो रही है। पुलिस लगातार युवक के परिजनों से संपर्क में है।
राजस्थान न्यूज: 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: परिचित ने अपहरण कर 16 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म