सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि आरोपी ने उसके बैंक खाते का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल किया और अब उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
नौकरी का लालच देकर बैंक खाता लिया
किशनपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पहचान रमेश कुमार नामक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार अमित के माध्यम से हुई थी। रमेश ने उसे एक निजी होम केयर सर्विस में 15,000 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी का प्रस्ताव दिया। इसी बहाने रमेश ने मनोज से उसका बैंक खाता यह कहकर ले लिया कि उसका खुद का अकाउंट फ्रीज हो गया है
और क्लाइंट से भुगतान लेने के लिए किसी खाते की आवश्यकता है। कुछ दिनों बाद मनोज के खाते में संदिग्ध ट्रांजेक्शन शुरू हो गए। इस बीच उसे अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आने लगे, जिनमें पैसे वापस करने की मांग की जा रही थी। मनोज का आरोप है कि रमेश ने उसके खाते का इस्तेमाल करके अवैध लेन-देन किए और वादा की गई नौकरी या वेतन भी नहीं दिया।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
मनोज ने इस पूरे मामले की शिकायत पहले फतेहपुर सदर थाना और सीकर एसपी को दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसीजेएम कोर्ट, फतेहपुर में परिवाद दायर किया। कोर्ट के निर्देश पर फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जोधपुर: हिस्ट्रीशीटर से 15 लाख की वसूली का आरोप, सोशल मीडिया दोस्ती के बाद ब्लैकमेल का मामला
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
जयपुर में। SI भर्ती-2021 मामले में कोर्ट सख्त, आयोग पर उठे सवाल, अगली सुनवाई 17 जुलाई को