सीकर न्यूज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीकर जिले के मंडावरा गांव में वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना की जांच के लिए राज्य और जिला स्तर पर जांच कमेटियां गठित की गई हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झालावाड़ हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया। हादसे को लेकर सीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
वन महोत्सव में 11 हजार पौधों का रोपण
मुख्यमंत्री सीकर में “वन महोत्सव” के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। शिव सागर और शाली दादी तालाब परिसर में करीब 11 हजार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी मां की स्मृति में पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।
सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूट और झूठ की राजनीति करती है। उन्होंने यमुना नदी का पानी शेखावाटी लाने के लिए तैयार DPR का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार ही है जो इस सपने को साकार करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत प्रदेश में 42 हजार से अधिक जल स्रोतों पर काम हुआ है। इससे जल संकट में काफी राहत मिली है और मानसून समय से पहले आने लगा है।
सीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की गई हत्या
सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से लूट
राजस्थान के किसानों पर 1.87 लाख करोड़ का कर्ज, केंद्र ने कर्ज माफी से किया इंकार