सीकर न्यूज: शहर में एक नाबालिग लड़की की रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय किशोरी घर से दवा लेने निकली थी लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
क्या है पूरा मामला
गुमशुदा किशोरी के पिता ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी 20 जुलाई को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुंह में छाले होने के कारण स्थानीय अस्पताल से दवा लाने के लिए निकली थी। परंतु काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की तलाश
उन्होंने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन जब उसका कोई अता-पता नहीं चला, तो उन्होंने थाना पहुंचकर शिकायत दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
टीम ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू की है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है
सीकर में चायपत्ती विवाद बना खूनी संघर्ष, दुकानदार पर चाकू से हमला, ग्रामीणों ने घेरा थाने को
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम, युवक की बेरहमी से हत्या — सीने में 14 से ज्यादा बार चाकू घोंपा
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]