सीकर न्यूज: जिले के बाजौर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़िता को डराकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण करने का आरोप है।
डेढ़ साल से कर रहा था शोषण
28 जून को पीड़िता ने सीकर पुलिस को रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि गांव बाजौर निवासी संजय उसे पिछले करीब डेढ़ साल से डरा-धमकाकर बार-बार दुष्कर्म कर रहा था।
जान से मारने की दे रहा था धमकी
पीड़िता का कहना था कि आरोपी मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता रहा और किसी से कुछ कहने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता था।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस ने संजय की तलाश की। 30 जून को पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जयपुर में झूठे प्यार के जाल में चार साल तक युवती से दुष्कर्म
कोटा में पुताई के दौरान झूला टूटा, मजदूर की दो मंजिला से गिरकर मौत
कोटा में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, 600 रेजिडेंट डॉक्टर काम पर लौटे