Thursday, July 24, 2025
Homeफीचर्डसीकर में कोचिंग छात्रों को बेचते थे एमडीएमए, दो युवक गिरफ्तार

सीकर में कोचिंग छात्रों को बेचते थे एमडीएमए, दो युवक गिरफ्तार

सीकर के  कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में शहर में चल रही नशे की अवैध सप्लाई पर बड़ी सफलता मिली है। रामपुरा रोड स्थित देव गैस गोदाम के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 7.22 ग्राम एमडीएमए (MDMA) नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

नाकाबंदी देखकर भागे, पकड़े गए मौके पर-

22 जुलाई को कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में रामपुरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान दो युवक नाकाबंदी देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से 7.22 ग्राम MDMA मिला, जो प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है।

कोचिंग स्टूडेंट्स को बना रखा था टारगेट-

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष निठारवाल, निवासी अगुणा बास और लक्की पुत्र, निवासी तासर बड़ी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी सुजानगढ़ निवासी एक युवक से यह नशीला पदार्थ लेकर आते थे और सीकर में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को 1 ग्राम MDMA के बदले 1800 से 2000 में सप्लाई करते थे।

टीम को मिली सफलता-

इस कार्रवाई में DST इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव, ASI दशरथ सिंह, कॉन्स्टेबल शंकरलाल, DST टीम के हरीश कुमार और विजयपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सप्लाई चेन में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और सुजानगढ़ का वह युवक कौन है जो इन आरोपियों को ड्रग्स मुहैया कराता था। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी

सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!