सीकर में खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत गुरु पूर्णिमा और सावन मास के अवसर पर खाटूधाम की ओर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 जुलाई से 27 जुलाई तक रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।
रेलवे की विशेष पहल-
हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्त खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं। रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन सेवा न सिर्फ श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगी।
ट्रेन की समय-सारणी-
गाड़ी संख्या 09633 – रेवाड़ी से रींगस-
- दिनांक: 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25, 26 जुलाई
- प्रस्थान: रेवाड़ी से रात 10:50 बजे
- आगमन: रींगस में रात 1:35 बजे
गाड़ी संख्या 09634 – रींगस से रेवाड़ी-
- दिनांक: 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26, 27 जुलाई
- प्रस्थान: रींगस से रात 2:20 बजे
- आगमन: रेवाड़ी में सुबह 5:20 बजे
ट्रेन में होंगे 16 डिब्बों के डेमू कोच-
इस विशेष ट्रेन में कुल 16 डिब्बों का डेमू रैक लगाया जाएगा, जिससे ज्यादा श्रद्धालु सफर कर सकें। इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर भी रहेगा। अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कांवट और श्रीमाधोपुर। इससे इन क्षेत्रों के भक्त भी खाटूधाम यात्रा से जुड़ सकेंगे।
खाटूधाम पहुंचने की आसान व्यवस्था-
रींगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्यामजी मंदिर की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है। श्रद्धालु वहां से टैक्सी, ऑटो या लोकल बस के माध्यम से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। मेला और सावन के दौरान अतिरिक्त वाहनों की सुविधा भी रहती है।
रेलवे ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि :
- यात्रा की योजना पहले से बनाएं
- स्टेशन पर समय से पहुंचें
- नियमों का पालन करें
- यात्रा को शांतिपूर्ण और भक्तिमय बनाएं
धार्मिक आस्था और सुविधा का संगम-
रेलवे की यह सेवा खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए एक बड़ा कदम है, जो उनकी आस्था के साथ-साथ सुविधा का भी ख्याल रखती है। अगर आप भी दर्शन की तैयारी कर रहे हैं, तो इस ट्रेन सेवा का लाभ जरूर उठाएं।
सीकर में खाटूश्यामजी मेला कल से, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
सीकर न्यूज: खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला आज से, वैष्णो देवी जैसी सजावट
सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत, बच्चे घायल