सीकर के गोठड़ा तगेलान गांव में एक दुकानदार पर चायपत्ती विवाद के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने बताया कि गांव निवासी शीशराम अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान चायपत्ती बेचने वाला व्यापारी संदीप सिंह दुकान पर पहुंचा और चायपत्ती बेचने की बात की।
शीशराम ने संदीप को यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने पहले खराब साबुन दिया था, जिसे वह अब वापस ले जाए। इस बात को लेकर संदीप गाली-गलौज करने लगा और कुछ देर में अपने चार साथियों को बुला लाया। संदीप सिंह, भवानी सिंह, कुंदन सिंह, राज सिंह और सुनील जांगिड़ नाम के पांचों लोगों ने मिलकर शीशराम पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में शीशराम के कान, गर्दन, कलाई और पेट पर गंभीर चोटें आईं। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर शीशराम को बचाया और तुरंत एसके ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर शाम को ही उन्हें छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो गांव में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।
सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप
सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार