सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र में एक सिम डिस्ट्रीब्यूटर के साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने कॉल कर युवक को बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है।
कॉल कर बुलाया – स्वामी की ढाणी निवासी ओमप्रकाश गढ़वाल ने बलारां थाने में रिपोर्ट दी कि उसका बेटा अनिल जिओ कंपनी में सिम डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है और भगासरा क्षेत्र में कार्यरत है। 8 जुलाई को अनिल को किसी व्यक्ति का कॉल आया जिसने सिम की मांग की और मिलने के लिए भगासरा जोहड़ी बुलाया।
बदमाशों ने किया हमला – जब अनिल वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद सुमित, रजनीश, नंदू सहित 5-6 लोग स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ियों में इंतजार कर रहे थे। इन लोगों ने अनिल पर हमला कर दिया, उसके दो मोबाइल और बाइक तोड़ दी और 90 हजार रुपए भी लूट लिए।
घटना के बाद घायल अनिल को इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया। बलारां थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
जयपुर में युवक की चाकुओं से हत्या, शव सुनसान जगह पर मिला
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त