सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक 9 वर्षीय छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बच्ची स्कूल में इंटरवल के दौरान टिफिन खोल रही थी तभी वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
इंटरवल के दौरान अचानक गिरी छात्रा
यह घटना दांतारामगढ़ के उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में हुई। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा प्राची कुमावत, निवासी भोमियाजी की ढाणी, सुबह इंटरवल के दौरान क्लास में टिफिन खोल रही थी। उसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गई और उसके टिफिन का खाना बिखर गया।
क्लास में मौजूद बच्चों ने तुरंत टीचर्स को सूचना दी। स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को प्राथमिक इलाज के लिए दांतारामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
CHC प्रभारी डॉ. आर.के. जांगिड़ ने जानकारी दी कि बच्ची को अचेत अवस्था में लाया गया था। जांच में कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि हुई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत कुछ समय के लिए सामान्य हो गई थी लेकिन एहतियातन उसे सीकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अफसोसजनक रूप से, सीकर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्राची पिछले कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम से पीड़ित थी लेकिन इतनी गंभीर स्थिति की आशंका किसी को नहीं थी।
इलाज के दौरान मौत
स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर ने बताया कि बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने से सभी शिक्षक और छात्र स्तब्ध हैं। समय रहते प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका।
सीकर में कचरा उठाने को लेकर हॉस्पिटल संचालक व ऑटो टिपर चालकों में विवाद
सीकर: नौकरी का झांसा देकर युवक के बैंक खाते का दुरुपयोग, धमकियों से सहमा पीड़ित
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत