सीकर में भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सीकर शाखा द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रविवार को एक प्रेरणादायी और भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस दिन को भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया गया, जिन्होंने चिकित्सा सेवा को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया था।
IMA सीकर ने सामाजिक सरोकार, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सेवा को समर्पित कार्यक्रमों की शृंखला के ज़रिए न केवल डॉक्टरों की भूमिका को रेखांकित किया, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्व को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
स्मृति वन में हरियाली का संकल्प-
कार्यक्रम की शुरुआत स्मृति वन में सामूहिक वृक्षारोपण से हुई, जहां IMA के चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों और समाजसेवियों ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे। इस दौरान “हरित पर्यावरण – स्वस्थ जीवन” का संदेश देते हुए सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब-
इसके पश्चात एसके मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में न केवल IMA के सदस्य बल्कि शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। “हर बूंद मायने रखती है” जैसे प्रेरणात्मक संदेश के साथ आयोजित इस शिविर ने आधुनिक स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए मानव सेवा की मिसाल पेश की।
सांस्कृतिक संध्या में बिखरी उमंग-
दिनभर के सेवा कार्यों के पश्चात, होटल पार्क एवेन्यू में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या ने आयोजन को यादगार बना दिया। डॉक्टरों द्वारा प्रस्तुत हास्य-व्यंग्य और मेडिकल थीम पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और चिकित्सकीय जीवन की गंभीरता में भी एक सजीव उल्लास का रंग घोल दिया।
IMA पदाधिकारियों ने रखे विचार-
IMA अध्यक्ष डॉ. महेंद्र बुड़ानिया ने कहा, “डॉ. बी.सी. रॉय हमारे लिए न केवल एक महान चिकित्सक बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि एक चिकित्सक केवल मरीज का उपचारकर्ता नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी उत्तरदायी होता है।”
IMA सचिव डॉ. रविंद्र धाभाई ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, डॉक्टरों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों को हर वर्ष और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी मजबूती से निभाया जा सके।
IMA सीकर का यह आयोजन न केवल चिकित्सकों को सम्मान देने का माध्यम बना, बल्कि समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जागरूकता के संगम के रूप में भी यादगार बन गया।
राजस्थान न्यूज: डॉक्टर के ले जाने के बहाने पत्नी को बाइक से गिराया, पूरे ससुराल पक्ष पर FIR दर्ज
राजस्थान न्यूज़: निजी अस्पताल के डॉक्टर ने नाबालिग से की अश्लील हरकतें
[…] […]
[…] […]