सीकर के खंडेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में सेना के नायब सूबेदार गजेंद्र सिंह की मौत हो गई। वह बाइक से अपने ससुराल खेजरोली जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी जान चली गई। हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को मंगलवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस से मिली।
गजेंद्र सिंह मूल रूप से खंडेला के बरसिंहपुरा रोड स्थित गुलाब बाग के निवासी थे। वे बीते 23 वर्षों से भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे और करीब 7 महीने पहले ही नायब सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दिल्ली स्थित CASD में थी। वह 20 दिन की छुट्टी पर 22 जून को अपने गांव आए थे और 12 जुलाई तक घर पर रहने वाले थे।
सोमवार रात वह बाइक से अपने ससुराल खेजरोली जा रहे थे। लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिवार वाले उनसे संपर्क नहीं कर सके। सुबह पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गजेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शाम तक सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
खंडेला थाना अधिकारी इंद्र प्रकाश यादव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि गजेंद्र सिंह की बाइक संभवत: किसी वाहन की टक्कर से असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि किसी वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ।
गजेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी और 12 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई इस मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीणों ने गजेंद्र को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई