सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोना बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा, जिसके पास से न तो नकदी का हिसाब था
गुप्त सूचना पर नाकाबंदी
और न ही सोने का कोई वैध दस्तावेज। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक भारी मात्रा में नकदी और सोना लेकर लोसल की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए थाने के बाहर नाकाबंदी शुरू कर दी।
तलाशी में लाखों की नकदी और सोना बरामद
इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से ₹16 लाख 57 हजार 600 नकद और 47 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना बरामद किया गया।
बरामद किए गए सोने की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। युवक से पूछताछ में उसकी पहचान जयदीप मराठा, महाराष्ट्र के रूप में हुई। जब उससे नकदी और सोने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागज पेश नहीं कर सका।
इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए बाइक भी जब्त कर ली। बरामद राशि और सोने के संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर अलग से कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि उससे इस मामले में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं।
सीकर में पिक्चर ट्यूब से करोड़ों दिलाने का लालच देकर 11 लाख की ठगी
सीकर में स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर किया खुलासा
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
[…] सीकर में बड़ी कार्रवाई; बाइक सवार युवक… […]