सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक लॉजिस्टिक कंपनी के कार्यालय और उसके पास स्थित मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देर रात चोरों ने लॉजिस्टिक ऑफिस में मचाया हड़कंप
यह घटना कटराथल कस्बे की है जहां बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित ‘वन वर्ड लॉजिस्टिक्स’ कंपनी की ब्रांच में चोरों ने देर रात धावा बोला। रिपोर्ट के अनुसार, लॉजिस्टिक कंपनी के क्लस्टर मैनेजर विकास चौधरी, निवासी चुरू ने बताया कि इस ब्रांच से फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल का संचालन होता है।
चोरों ने ऑफिस का शटर तोड़कर अंदर घुसपैठ की और वहां गल्ले में रखे ₹1.13 लाख नकद और करीब ₹1 लाख के पार्सल चुरा लिए। पार्सलों में मोबाइल, गैजेट्स, कपड़े और अन्य कीमती वस्तुएं थीं जिन्हें अगले दिन ग्राहकों को डिलीवर किया जाना था।
पार्सलों में थे मोबाइल, गैजेट्स और कीमती सामान
इतना ही नहीं, चोरों ने साथ स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर को भी नहीं बख्शा। वहां से वे ₹75,000 नकद चुराकर फरार हो गए। चोरी के दौरान चोरों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले और साथ में डीवीआर भी ले गए, जिससे उनकी पहचान में मुश्किल हो रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
सीकर में परीक्षा से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई की पिटाई
जयपुर में फॉर्च्यूनर की टक्कर से बुजुर्ग महिला 10 फीट दूर गिरी, हालत गंभीर