Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानसीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की...

सीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की गई हत्या

सीकर न्यूज: रीट (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी कर रही 25 वर्षीय युवती की सीकर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नागौर जिले की रहने वाली युवती सीकर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने युवती के दोस्त पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है साथ ही मकान मालिक की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।

कमरे में लटकी मिली लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका 

मृतका के पिता ने बताया कि वे सुबह करीब 11.00 बजे बेटी से मिलने पहुंचे थे। वहां मकान मालिक दयाचंद ने बताया कि युवती कमरे में खिड़की से लटकी मिली थी। उसे नीचे उतारा गया तो वह मृत थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

उधर, पुलिस का कहना है कि युवती का शव फर्श पर पड़ा मिला और गले में चुन्नी लूज अवस्था में थी। शरीर पर चोट और गला घोंटने के निशान भी थे। मृतका की रूममेट ने बताया कि घटना के वक्त वह लाइब्रेरी में थी। उसी दौरान आरोपी कर्मवीर ने कॉल कर कहा कि “तुम्हारी दोस्त की तबीयत खराब है”।

इसके बाद युवती के भाई को भी कॉल कर बताया कि “तुम्हारी बहन खत्म हो गई है”। परिजनों का आरोप है कि कर्मवीर ने दुष्कर्म के बाद हत्या की है। मकान मालिक और रूममेट की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता ने मांग की है कि आरोपी युवक, मकान मालिक और रूममेट के मोबाइल कॉल डिटेल और चैट की गहन जांच कर मामला उजागर किया जाए।

सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से लूट

राजस्थान के किसानों पर 1.87 लाख करोड़ का कर्ज, केंद्र ने कर्ज माफी से किया इंकार

जयपुर में युवक ने की आत्महत्या, ब्लेड से नस काटकर मारी छलांग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!