सीकर के दादिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आपस में दोस्त हैं।
जिन्होंने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर एक सूने घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पारिवारिक कार्यक्रम में गया था परिवार, घर में हुई बड़ी चोरी-
दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च 2025 को मुरारीलाल सर्राफ निवासी वार्ड नंबर 1, पिपराली ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार सहित दो दिन के लिए सीकर शहर पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर 5.40 लाख रुपए नकद, लाखों के जेवर और जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए।
CCTV से सुराग, नाबालिगों से मिली बड़ी जानकारी-
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि इस चोरी में उनके साथ दो युवक — पिंटू खारिया ,निवासी रताली जोहड़ी और प्रमोद उर्फ मोटू, निवासी वार्ड नंबर 17, पिपराली — भी शामिल थे।
बार-बार दबिश के बाद मिली सफलता-
पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी पिपराली में देखे गए हैं। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शौक और मौज-मस्ती के लिए दिया वारदात को अंजाम-
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने यह चोरी सिर्फ अपने शौक और मौज-मस्ती के लिए की थी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी