सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजाज रोड पर संचालित एक स्पा सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां चल रही संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश किया। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में की गई छापेमारी में मौके से पांच महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस सेंटर के खिलाफ लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की गुप्त शिकायतें मिल रही थीं।
पहले भी दो बार हुई थी कार्रवाई, फिर भी नहीं सुधरे हालात-
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस स्पा सेंटर पर पूर्व में भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है। बावजूद इसके यहां गतिविधियां दोबारा शुरू कर दी गईं। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायतें किए जाने के बाद थानाधिकारी ने एक विशेष योजना बनाकर तीसरी बार दबिश दी और मौके पर रंगे हाथों सभी को पकड़ा गया।
सीसीटीवी कैमरों से रखते थे पुलिस पर नजर, फिर भी नहीं बच सके-
स्पा सेंटर के बाहर और आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनका उद्देश्य था—पुलिस या संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना और समय रहते अलर्ट हो जाना। पुलिस ने इस बार सतर्कता बरतते हुए गुप्त तरीके से पहुंचकर अचानक कार्रवाई की, जिससे आरोपी चौंक गए और भागने का मौका नहीं मिला।
सेवा गांव का युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी-
पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राकेश जाखड़ , निवासी सेवा गांव के रूप में की है। प्राथमिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब अन्य व्यक्तियों और संभावित नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
कैफे और स्पा पर विशेष चेकिंग अभियान, आगे भी जारी रहेंगी कार्रवाईयां-
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने जानकारी दी कि फिलहाल सीकर शहर में स्पा और कैफे जैसे स्थानों पर विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। बजाज रोड का यह स्पा सेंटर भी उसी अभियान के तहत कार्रवाई की जद में आया। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में और भी सख्त रूप में जारी रहेगा।
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
[…] सीकर में स्पा की आड़ में चल रहा था देह व… […]