राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। संगरिया क्षेत्र के नगराना गांव के पास बजरी से भरे डंपर और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
टक्कर के साथ गूंजा तेज धमाका, यात्री बस में फंसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब तेज रफ्तार डंपर और सवारी बस की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए।
राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। बाद में क्रेन और गैस कटर की मदद से बस की बॉडी काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में राजस्थान के तीन, मध्यप्रदेश का एक शामिल
दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान हो चुकी है। मृतकों में पृथ्वीराज पुत्र राजकुमार निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, रविंद्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी श्रीगंगानगर (रोडवेज कंडक्टर), विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह निवासी श्रीगंगानगर (छोटी मिर्जेवाला फाटक के पास), और मध्य प्रदेश के एलुरी निवासी राजवीर सिंह शामिल हैं।
प्रशासन ने हटवाया मलबा, पुलिस कर रही जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और डंपर को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू किया गया। हादसे के कारण सड़क पर घंटों लंबा जाम लगा रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।