हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद अब उन्होंने राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री के बंगले का लाखों रुपए बकाया विद्युत बिल सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बेनीवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के अस्पताल रोड स्थित सरकारी बंगले का विद्युत बिल 2,17,428 रुपए बकाया है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि मेरे नागौर स्थित सांसद कार्यालय का विद्युत कनेक्शन सेटलमेंट प्रक्रिया में होने के बावजूद आपने कटवा दिया, क्या ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन भी अब काटेंगे?
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, आपको कहना चाहता हूं कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।