हरियाणा के नूंह जिले के आमका गांव में दो नाबालिग लड़कों ने AI तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा मुनव्वर हसन का एक फर्जी और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जांच में पता चला कि दोनों लड़के अनपढ़ हैं और उन्होंने इकरा हसन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर दो वीडियो अपलोड किए थे। जब वीडियो सांसद तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जानकारी कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को दी, जो सामाजिक संगठनों के साथ रात में ही गांव पहुंचीं।
पंचायत बुलाई गई, जिसमें लड़कों ने माना कि उन्होंने केवल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने लड़कों की जमकर फटकार लगाई, माफी मंगवाई और आगे ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी।
सांसद ने शुरुआत में कार्रवाई की बात कही लेकिन जब गांव के एडवोकेट ने समाज की तरफ से माफी मांगी और नाबालिगों की उम्र का हवाला दिया, तो इकरा हसन ने उन्हें माफ कर दिया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मेवात की बहन-बेटी हैं और इस तरह की हरकतें पूरे समाज को शर्मसार करती हैं।