भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (एग्जीक्यूटिव) के 3717 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है।
इस प्रतिष्ठित विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
देशभर से आवेदन आमंत्रित, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती अभियान में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को समान रूप से मौका दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरे भारत में किसी भी स्थान पर की जा सकती है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 19 जुलाई 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
पदों का वर्गवार विवरण:
कुल 3717 रिक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
- सामान्य वर्ग (UR): 1537 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 946 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 442 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 566 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 226 पद
आवेदन शुल्क:
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹650
- एससी, एसटी, महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक: ₹550
शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा और छूट:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27 वर्ष (10 अगस्त 2025 की स्थिति के अनुसार)
सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता:
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया:
चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
- टियर-1: वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा
- टियर-2: वर्णनात्मक पेपर
- साक्षात्कार (इंटरव्यू)
इन तीनों चरणों के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों का अंत में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) भी किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया:
- गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
- भर्ती अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान कर अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट करें।