अजमेर सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर पैसों के लालच में फर्जी रजिस्ट्री के दौरान गवाह बने थे। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस के अनुसार, मई 2025 में जयपुर निवासी हरनाम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी घुघरा गांव की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा कब्जे में ले ली गई है। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।
जांच के दौरान पुलिस ने बालूपुरा आदेश नगर के राकेश नवल और पहाड़गंज के वीरू कुमार (25) को भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मुख्य आरोपी के फर्जी दस्तावेज बनवाने के वक्त गवाह बने थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिविल लाइन थाना की सब इंस्पेक्टर भारती गिरीराज ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार