Tuesday, July 29, 2025
Homeराजस्थानअलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम - आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया...

अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

अलवर जिले की होनहार बेटी आयुषी चौधरी ने सब-जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 13 वर्षीय आयुषी ने जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहकर सभी को चौंका दिया।

छह महीने की मेहनत ने दिलाया गोल्ड

यह टूर्नामेंट जयपुर के आदर्श विद्या मंदिर, अंबाबाड़ी में आयोजित हुआ था जिसमें पूरे प्रदेश के युवा बॉक्सर्स ने हिस्सा लिया। आयुषी ने दमदार पंचों और बेहतरीन फॉर्म के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। वह वर्तमान में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं और केवल छह महीनों से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं।

पिता का सहयोग और बेटी का जुनून

आयुषी, अलवर नगर निगम के वार्ड 65 के पार्षद सोनू चौधरी की बेटी हैं। उनकी प्रतिभा को सबसे पहले नेवी से रिटायर्ड और नेशनल लेवल कोच गिरीश शर्मा ने पहचाना। इसके बाद से वे आयुषी को अपनी एकेडमी में प्रशिक्षण दे रहे हैं। गिरीश शर्मा खुद भी राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे चुके हैं और अब अलवर के शालीमार क्षेत्र में बॉक्सिंग एकेडमी संचालित कर रहे हैं।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद आयुषी का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है। अब वह नेशनल लेवल चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं। कोच गिरीश शर्मा और पिता सोनू चौधरी का मानना है कि अगर आयुषी को इसी तरह मार्गदर्शन और अभ्यास मिलता रहा, तो वह जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगी।

पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी को उसकी रुचि के अनुसार मुक्केबाज़ी का पूरा अवसर दिया है और अब पूरे अलवर को आयुषी से बड़ी उम्मीदें हैं।

अलवर में NET एग्जाम के दौरान हंगामा, कंप्यूटर बंद, सर्वर डाउन, पुलिस बुलानी पड़ी

सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश

सीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की गई हत्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!