चित्तौड़गढ़ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने बड़ी सफलता हासिल की है। चित्तौड़गढ़-कपासन रोड स्थित 9 मील चौराहे पर CBN की टीम ने एक तस्कर को पकड़कर उसके पास से करीब 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के निर्देशन में की। CBN को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध अफीम की डिलीवरी देने वाला है। सूचना के आधार पर टीम को अलर्ट किया गया और संदिग्ध की तलाश शुरू हुई।
टीम ने 9 मील चौराहे पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा और उसे रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन CBN की सतर्कता के चलते वह तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान एक कपड़े के थैले में छिपाकर रखी गई 1.900 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
CBN अधिकारियों के अनुसार, यह अफीम एक अन्य तस्कर तक पहुंचाई जानी थी, लेकिन कार्रवाई से पहले ही इसे जब्त कर लिया गया। आरोपी को मौके पर ही NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई है।
टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह अफीम कहां से लाई गई थी, किसे दी जानी थी, और इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर दो साधुओं में मारपीट, सड़क पर लेटने से लगा भारी जाम
राजस्थान न्यूज़: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जला