चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की कार से 1 क्विंटल 21 किलोग्राम (121 किलो) अवैध डोडा-चूरा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर से आई NCB टीम ने की, जो लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी।
नीमच में वांछित था आरोपी, 2020 से था फरार-
NCB के अनुसार अशोक पारलिया वर्ष 2020 से तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था। पहले भी उसे पकड़ा गया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद वह फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर दिया था।
हाल ही में उसने अपना मोबाइल फिर से चालू किया। जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसी आधार पर इंदौर से आई टीम ने चित्तौड़गढ़ पहुंचकर कार्रवाई की।
गांव लौटते समय कार में भर रहा था डोडा-चूरा-
NCB को इनपुट मिला था कि अशोक पारलिया मंडफिया थाना क्षेत्र के पोटला गांव गया हुआ है और लौटते समय भदेसर थाना क्षेत्र से डोडा-चूरा भर रहा है। इस सूचना के बाद NCB ने नरबदिया गांव के पास घेराबंदी कर उसकी कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से भारी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद हुआ। जिसका वजन 121 किलो निकला।
NCB टीम पर बनाया गया राजनीतिक दबाव, पर नहीं रुकी कार्रवाई-
जैसे ही अशोक पारलिया की गिरफ्तारी की खबर फैली, भाजपा के कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए और उसे छुड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने NCB टीम पर दबाव भी बनाया, लेकिन टीम ने किसी दबाव में आए बिना कानूनी कार्रवाई पूरी की। आरोपी को मंडफिया थाने लाकर पूछताछ की गई और फिर उसे इंदौर ले जाया गया। जहां औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
भाजपा से रहा है गहरा नाता-
अशोक पारलिया भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है। वह भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य जैसे कई पदों पर रह चुका है। उसे भदेसर-भादसोड़ा क्षेत्र के बड़े नेताओं का करीबी भी माना जाता है।
यह मामला न केवल एक तस्करी की साजिश को उजागर करता है, बल्कि राजनीतिक संरक्षण में पनपते अपराधों की भी एक गंभीर तस्वीर पेश करता है। NCB की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
राजस्थान न्यूज: जैन मुनियों पर हमले में चित्तौड़गढ़ के 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग
राजस्थान न्यूज़: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जला